
10वी-12वी परीक्षा का फाइनल टाइम टेबल हुवा घोषित
पुणे (एजाज़ गुलाब शाह) | राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुवे स्टूडेंट्स और पैरंट्स की तरफ से एग्जाम आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। लेकिन राज्य शिक्षण बोर्ड ने शुक्रवार को 10 वी -12 वी के एग्जाम का टाइम टेबल घोषित कर दिया है।
HSC – 12वी की एग्जाम 23 अप्रैल से 21 मई तक रहेंगे
SSC- 10 वी की एग्जाम 29 अप्रैल से 20 मई के दरमियान होंगी।
इसके पहेले बोर्ड ने एक (संभावना वाला) टाइम टेबल जारी किया लेकिन अब फाइनल टाइम टेबल घोषित किया है. ये टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। www.mahahsscboard.in
साथ ही, परीक्षा से पहले बोर्ड के माध्यम से राज्य के स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को व्यावहारिक परीक्षा, ग्रेड, मौखिक परीक्षा और अन्य विषयों की अनुसूची अलग से बताई जाएगी।
Live Cricket
Live Share Market