
ग्राम मान खेड़ा के एक रिहायशी मकान में विद्युत आपूर्ति के कारण लगी आगमें घर का पूरा सामान जलकर राख
राजस्थान संपादक यतेंद्र पांडेय
कठूमर अलवर ,
विनोद सैन
कठुमर —ग्राम मान खेड़ा के एक रिहायशी मकान में विद्युत आपूर्ति के कारण लगी आग, घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया।थाना पुलिस के अनुसार थाना कठूमर में सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें बताया कि राजेंद्र शर्मा पुत्र लच्छीराम शर्मा निवासी मानखेड़ा के रिहायशी मकान में रविवार को विद्युत आपूर्ति के कारण आग लग गई। जिससे घरेलू
सामान जिसमें फ्रीज, टीवी, घर वालों के सभी कपड़े सहित संपूर्ण सामान जल गए । साथ ही मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे भारी नुकसान हुआ। मौका मुआयना करने आर्थिक आंकलन करवा कर प्रशासन को भिजवाया जाए जिससे कि पीड़िता को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके।
इधर पीड़िता राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को विद्युत आपूर्ति के समय फ्रीज मैं आग लगने से घर में रखा संपूर्ण घरेलू सामान जल गया साथ ही मकान क्षतिग्रस्त हो गया आग में करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।