
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को जन्मदिवस की बधाई देने कठूमर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को पूछरी का लोटा पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं
राजस्थान संपादक यतेंद्र पांडेय
कठूमर अलवर
विनोद सैन
कठूमर —राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को जन्मदिवस की बधाई देने कठूमर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को पूछरी का लोटा पहुंचे और पूर्व सीएम को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
भाजपा जिला मंत्री व कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज ने बताया कि पूर्व विधायक रमेश खींची वह खेरली नगरपालिका के चेयरमैन संजय गीजगडिया के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता रविवार सुबह 9:00 बजे वर्तमान स्थिति मंगलम पेट्रोल पंप से कयी गाड़ियों में पूछरी के लोटा
और रवाना हुए ।और काफिले के साथ बड़े उत्साह और लगन के से कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम राजे को उनके जन्मदिवस पर एक दिन पूर्व बधाई दी। पूर्व
प्रधान संजय खींची, चंद्र प्रकाश तुसारी, राजेश गुर्जर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, शैलेंद्र चौहान, भुपेंद्र सिंह नरूका, हरबीर गुर्जर ,महावीर गौतम, मुरारी सैनी, जितेंद्र मीणा, वीरेंद्र नरूका, सभी पार्षद, मनोहर
लाल शर्मा, नारायण जायसवाल, संजय तांबी, महेश पाराशर, पूर्व चेयरमैन राधारमण गुप्ता ,रिंकू बड़का, सतवीर बराड़ा, सुमित सोनी, विकास बंसल, विकास भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।