
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा की अभिशंषा पर जल जीवन मिशन के तहत19 गांवों में पीने के पानी के लिए 31 करोड़ 41 लाख रुपए किये स्वीकृत
राजस्थान संपादक यतेंद्र पांडेय
कठूमर ,अलवर
विनोद सैन
कठुमर –मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा की अभिशंषा पर जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के 19 गांवों में पीने के पानी के
लिए 31 करोड़ 41 लाख रुपए स्वीकृत किये है ।इन गांंवो में योजनाओं का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बेरवा ने बताया कि जल जीवन योजना के तहत मिशन के तहत ग्राम अरूवा में एक करोड़ 48 लाख रूपये, ग्राम गारू में 2.10 करोड़ ,गांव चैनपुरा व दांतिया में 2 करोड32लाख रूपये ,खौंखर में 2 करोड़23 लाख रूपये, सोंखर में 3. 41
करोड़, तसई में 3.63 करोड़, ढहरीन दांतवांड में 1. 32 करोड़ ,टिटपुरी में1.86करोड़ रूपये, रामपुरा पाटन उदयपुरा व कटैहेडा में 2. 41 करोड सौंखरी में2.47करोड़ रूपये, भनोखर में 2 . 3 करोड़ रूपये,सौंख में2.72/करोड़, अडोली में1.15करोड़ व खोह में 96लाख रूपये की योजना स्वीकृत की गई हैं।उल्लेखनीय है ,कि क्षेत्र के सरपंचों का एक प्रतिनिधि मंडल उनकी पंचायतों में जल जीवन मिशन की योजना के तहत पानी लाने के लिए जलदाय विभाग के मंत्री एवं विधायक बाबूलाल बैरवा से मिला था ।विधायक बाबूलाल बैरवा ने क्षेत्र के सरपंचों की मांग पर मुख्यमंत्री से मिलकर इन योजनाओं की स्वीकृति कराई थी। इस पर इसके लिएगारु सरपंच राजेश सुरेंद्र
गोयल ,दांतिया सरपंच जोरमल जाटव ,टिटपुरी सरपंच हरवीर बिजला,सौंख सरपंच श्रीभान सिंह, सरपंच अरूवा सरपंच सीमा देवी आदि ने मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार जताया है।