देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान
राजस्थान संपादक यतेंद्र पांडेय
भरतपुर — गायत्री शक्तिपीठ किला भरतपुर की ओर से देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या के भरतपुर आगमन पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर एवं भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह कर स्वागत सम्मान किया गया | कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने गायत्री- परिवार के सभी पदाधिकारियों से जनसंपर्क किया | इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ भरतपुर के ट्रस्टी एवं श्री ब्राह्मण
सभा के पूर्व महामंत्री डॉ. सुशील पाराशर गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी गिरीश शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदार पाराशर भामाशाह एवं वरिष्ठ समाजसेवी
शिशुपाल लवानियां इंदिरा रसोई के संचालक विष्णु शर्मा श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के सचिव विनोद भारद्वाज व्याख्याता बाबूलाल कटारा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम शर्मा विश्व भारती महाविद्यालय के निदेशक नरेश कटारा सेवानिवृत्त पेंशनर्स महासंघ के पदाधिकारी उमाशंकर शर्मा शारीरिक शिक्षक दिनेश पाराशर
कृष्णगोपाल शर्मा गणेश नगर अशोक शर्मा सहित विभिन्न विप्र संगठनों के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे | कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति, पूज्य गुरुदेव डॉ. चिन्मय पंड्या से आशीर्वाद प्राप्त किया |