पतंग के मांजे से गला कटने से पुणे में युवती की मौत
एजाज़ गुलाब शाह (जलगाँव)
पुणे — — अपनी एक्टिवा से जा रही एक युवती के गले में पतंग फंसने से मांजे से युवती का गला कट गया, इससे उसकी मौत हो गई।पुणे शहर में यह घटना घटी।प्राप्त जानकारी के नुसार मूल रूप से चालीसगांव की रहने वाली है कृपाली निकम (उम्र 26) शाम के समय अपनी एक्टिवा दोपहिया वाहन से पुणे से भोसरी आ रही थी। नासिक फाटा में फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरते समय उसके गले में एक पतंग फंस गई। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण पतंग के मांजे ने उसका गला काट दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।भोसरी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत के रूपमे मामला दर्ज किया गया है। कृपाली चालीसगांव की रहने वाली हैं और पुणे में डॉक्टर के पद पर थी। कृपाली की मां पूर्णिमा और पिता कल्याण निकम दोनों शिक्षक हैं।