इस वेटरन एक्टर के आगे फेल हैं सारे सिंघम और सूर्यवंशी, इतनी बार पहनी पुलिस की वर्दी, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय एटीएस ऑफिसर बने हैं। अक्षय पहले भी कई बार फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहन चुके हैं। सूर्यवंशी रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म है, जिन्होंने सिंघम और सिम्बा के जरिए कॉप यूनिवर्स बनाया है। मगर, असल में बॉलीवुड के असली सिंघम वेटरन एक्टर जगदीश राज हैं, जिनका नाम पर्दे पर सबसे अधिक बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने के लिए गिनीज बुक में दर्ज है।
जगदीश राज ने 144 फिल्मों में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था और गिनीज बुक में उनका नाम मोस्ट टाइप कास्ट एक्टर के तौर पर दर्ज है। जगदीश राज ने भारतीय सिनेमा के तकरीबन सभी सुपरस्टारों के साथ फिल्में की हैं। दिलीप कुमार, देवानंद, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, फिरोज खान जैसे कलाकारों की फिल्मों में जगदीश राज पुलिस अफसर बनकर नजर आते रहे
कई फिल्मों में तो उनके किरदार का नाम भी जगदीश ही होता था। पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाकर शुरुआत करने वाले जगदीश राज ने आखिरी बार डीआईजी की भूमिका निभायी थी। फिल्म थी मेरी बीवी का जवाब नहीं, जो 2004 में रिलीज हुई थी। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो आज के सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार ही थे। वहीं, फीमेल लीड में श्रीदेवी थीं। जगदीश राज का निधन 2013 में हुआ था।