मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड मंजरी प्रिया गुप्ता जल्द ही शार्ट फिल्म में दिखेंगी
आर के जोशी
बरेली– मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2021 अर्थ विगत दिवस बरेली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी। उनके आने की खबर के बाद मौके पर उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई लेकिन, कम समय रुकने की वजह से किसी से मुलाकात नहीं की। मंजरी सिर्फ चकाचौंध की दुनिया में नहीं बल्कि नौकरीपेशा और दो बच्चों की मां भी हैं।
जानकारी के अनुसार वह बेंगलुरु की कंपनी में कार्यरत हैं। जल्द ही अब वह शार्ट फिल्म एक पहेली में लीड रोल में भी नजर आएंगी। बता दें कि उन्होंने इस क्षेत्र में आने का कभी मन नहीं बनाया मगर, मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2021 अर्थ के आडिशन में हिस्सा लिया और अपनी एक नई पहचान बनाई। वह रांची के एक साधारण परिवार से हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि वह महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य कर रही हैं।
दिसंबर में लांच होगी एक पहले
बता दें कि वह महिलाओं की असमानता से जुड़े विषय पर बन रही शार्ट फिल्म एक पहेली मेेंं लीड रोल कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब डबिंग होनी है। दिसंबर तक इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।