
राजपाल यादव ने पहली बार देखा बरेली एयरपोर्ट
आर के जोशी
बरेली –बांसुरी महोत्सव में शामिल होने के लिए पीलीभीत जा रहे मशहूर अभिनेता राजपाल यादव आज मुंबई से फ्लाइट के जरिए बरेली पहुंचे।
एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। राजपाल के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई।
राजपाल ने कहा कि आज बरेली एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने का मौका मिला है। मैं पूरी दुनिया भर के तमाम एयरपोर्ट पर गया हूं। लंबे समय से मेरा सपना था कि हम बरेली एयरपोर्ट पर उतरकर 50-55 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव में जा सके। आज यह सपना पूरा हो गया। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं। राजपाल का स्वागत करने वालों में उनके छोटे भाई राजेश यादव, अमन मलिक, एहसन मलिक, धर्मेंद्र गिरी मोंटी, ऋतुराज पासवान आदि शामिल रहे।
Live Cricket
Live Share Market