
कोरोना महामारी से बचाव व जागरुक करने के लिए पोस्टर लगाए तथा आमजन को दिलाई शपथ
संवाददाता घनश्याम दास की रिपोर्ट
अजमेर भिनाय –भिनाय उपखंड मैं
न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशाध्यक्ष गौरव थत्ते द्वारा द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में संगठन के पत्रकारों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना महामारी से बचाव व जागरूकता के लिए नो एंट्री नो मास्क पोस्टर का विमोचन किया गया। इसी क्रम में आज अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संघ के प्रदेश सचिव डॉ.मनोज आहूजा के सानिध्य में पत्रकार मनीष छीपा, अशोक ठाकुर,कोमलउपाध्याय,पवन उपाध्याय ने बांदनवाड़ा ग्राम के सरकारी विद्यालयों में,रेलवे स्टेशन पर,भिनाय उपखंड कार्यालय पर,तहसीलदार कार्यालय,पंचायत समिति कार्यालय,पुलिस स्टेशन सहित बस स्टैंड पर प्रधान सम्पतराज लोढ़ा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार हरिसिंह मीणा,कर्मचारी यशवंत,नरेंद्र सिंह गौड़,पारस मल वैष्णव ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के पोस्टर का
विमोचन करते हुए ग्रामीणों को मास्क लगाने की शपथ दिलाई। इसी प्रकार पत्रकार तारा प्रकाश जोशी व ओमप्रकाश भट्ट के सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय में नो मास्क नो एंट्री पोस्टर का विमोचन करते हुए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा,व्याख्याता रामदयाल रेगर,भागचंद रेगर,चंद्रावती तेजवानी,सीमा भारद्वाज,दीपिका मैडम,शशि कला वैष्णव,प्रतिभा शर्मा शबनम,ओमव्रत गोहिल,अर्जुन खींची, धर्मेद्र कुमार
वैष्णव,रिंकू जाट,विक्रम सराधना,लोकेंद्र सिंह,अनिल कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।नागोला ग्राम में पत्रकार अनिल साहू के सानिध्य में तहसील परिसर, हॉस्पिटल व बस स्टेंड पर पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।प्रदेश सचिव डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।