
अभिनेता मुकेश जे भारती ने फिल्म की सफलता के लिए मंदिर में की प्रार्थना, इसके उपरांत प्रेस क्लब पहुंचकर उपजा प्रेस क्लब में की पत्रकारों से वार्ता
आर के जोशी
बरेली– शहर के रहने वाले अभिनेता मुकेश जे भारती की फिल्म प्यार में थोड़ा ट्विस्ट शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फ़िल्म की कास्टिंग टीम में फिल्म निर्माता मंजू भारती, अभिनेत्री सोमा राठौर के साथ बरेली पहुंचे थे यहां उन्होंने सबसे पहले धोपेश्वर नाथ मंदिर में
भगवान से फिल्म की सफलता के लिए पूजा-अर्चना की। उसके बाद उपजा प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह बरेली की भूमि से है ओर सभी बरेली वासियों से मुझे उम्मीद है कि मेरे रोल को सराहेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह बरेली का नाम रोशन करने के साथ साथ यहां के टेलेंट को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
उनके साथ भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक में अम्मा जी के किरदार से पहचान बनाने वाली सोमा राठौर मौजूद रही.मुकेश जे भारती ने बताया हमारी अगली
फिल्म की शुरुआत बरेली से होगी जिसकी आखिर तक की शूटिंग बरेली मे होगी। शूटिंग को लेकर वह काफी उत्साहित इसलिए हैं क्योंकि पहली बार उन्हें ऐसी जगह कार्य करने का मौका मिलेगा जहां उनका बचपन बीता।