
महिलाओं का सम्मान ही नारी सशक्तिकरण है
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली– एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की महिला शिकायत प्रकोष्ठ ने महिला जागरुकता सप्ताह की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि महिला में ही शक्ति सन्निहित है। शक्ति उसी को प्राप्त होती है जो उसे धारण करने
की क्षमता के साथ ही धैर्य को धारण करता है।कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो से प्रशासन भवन तक मार्च पास्ट से हुई। प्रो. नलिनी श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं का सम्मान ही नारी सशक्तिकरण है। हर मोर्चे पर महिलाएं आगे हैं। प्रशासनिक भवन में लॉ विभाग के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, जिसमें बेटियों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
डब्लूजीसी की कॉर्डिनेटर प्रो. आशा चौबे ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बताई। इस अवसर पर सेल की सदस्य प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव, डा. रुचि द्विवेदी, डा. आशुतोष प्रिय, डा. कीर्ति प्रजापति, डा. सुरेश कुमार, डा. मृदुला सिंह चौहान, डा. शिव, सोनम, कामिनी विश्वकर्मा, नवनीत शुक्ला, तपन वर्मा, शैली, शिखा, रिंकी, दरक्षा, वैशाली, जागृति, प्रवीण, हर्षित, अंजलि, विनीता, राहुल, प्रशांत, सोनाली, संध्या, आयुषी, दीपांशी त्यागी आदि उपस्थित रहे।