
शहीदी दिवस के अवसर पर आज बरादरी प्रभाग सिविल डिफ़ेंस बरेली के वार्डन्स द्वारा महान शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु द्वीप प्रज्वलित किये तथा 2 मिनट का मौन धारण किया गया,
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली– शहीदी दिवस के अवसर पर आज बरादरी प्रभाग सिविल डिफ़ेंस बरेली के वार्डन्स द्वारा महान शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु द्वीप प्रज्वलित किये तथा 2 मिनट का मौन धारण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उप नियंत्रक श्री राकेश कुमार मिश्र, सहायक उप नियन्त्रक श्री प्रमोद डागर, डिप्टी चीफ वार्डेन श्री दिनेश कटियार, प्रभारी डिवीज़नल वार्डेन श्री रंजीत वशिष्ठ ने शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया।
महान शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को आज ही के दिन 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी। 23 मार्च के दिन को देश शहीद दिवस के तौर पर मनाता है। आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया था।
सिविल डिफ़ेंस के माननीय उप नियन्त्रक श्री राकेश कुमार मिश्र ने तीनों वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। स्टाफ़ ऑफ़िसर कलीम हैदर सैफ़ी, शिवलेश चंद पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे इस मौक़े पर श्री ताहिर कमाल, कु0 गीता दोहरे, श्री जगदीश प्रसाद, श्री अली रज़ा, श्री रिज़वान नियाज़ी, श्री मो0 फ़रहान, श्री विजय बाबू गुप्ता, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री अंशू कपूर, श्री सुबूर क़ादरी,श्री मो0 अहमद, श्री मूनिस ताज , श्री शमीम अख़्तर, श्री आकाश सिंह, श्री सुंदर लाल सागर, श्री नक्षत्र पाल सिंह, श्री मो0 सलीम खान, श्री असलम अली ख़ान, श्री राज कुमार, श्री सूरज पाल, श्री राम औतार , आदि समेत बरादरी प्रभाग के काफी संख्या में वार्डेन उपस्थित रहे