
रामलला जन्मोत्सव पर कवियों ने किया श्री राम के नाम का गुणगान
आर के जोशी
बरेली …साहित्यिक संस्था- कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय साहूकारा में संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ के संयोजन में श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में कवि- गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय सागर जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि एस. ए.हुदा सोंटा रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं बृजेन्द्र अकिंचन द्वारा मां वाणी की वंदना प्रस्तुत कर हुआ।
कार्यक्रम में कवियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अपनी रचनाओं के माध्यम से अपने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश देते हुए राम नाम को ही सत्य बताया।
कार्यक्रम में कवि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, सचिवउपमेंद्र सक्सेना एड., हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, रामशंकर प्रेमी राम प्रकाश सिंह ओज, राम कुमार अफरोज, रीतेश सहानी,मनोज दीक्षित ‘टिंकू’, शिव शंकर यजुर्वेदी, राममूर्ति गौतम, धर्मपाल सिंह चौहान, रामधनी निर्मल, पीयूष गोयल ‘बेदिल’, एवं अनुराग बाजपई आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज शुक्ल ‘गजल राज’ ने किया।अंत में आभार संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एड.ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।