
बरेली साइबर सेल ने इस बार गजब कर दिखाया ,49 हजार की रकम को 48 घंटों में वापस दिलाया
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली… यूपी के बरेली में 9 अप्रैल को साइबर ठगों ने एक व्यापारी के खाते से 49 हजार से अधिक रुपए की ठगी की थी। व्यापारी ने तत्काल मामले की सूचना एसएसपी को दी। सूचना मिलने के महज 48 घंटों में साइबर पुलिस ने व्यापारी से ठगे गए करीब 49 हजार 650 रुपए की धनराशि वापस कराई है।
कोरियर सर्विस टोल फ्री नंबर पर फोन किया तो कराया एप डाउनलोड
दरअसल, मामला बारादरी थाना क्षत्र के आकाशपुरम कॉलोनी का था। यहां रहने वाले शाहिद हुसैन ने पुलिस को बताया था कि वह एक व्यापारी है। उन्होंने कोरियर के माध्यम से कोई सामान मंगाया था। इस दौरान कोरियर को लेकर कोई परेशानी हुई तो उन्होंने कोरियर कंपनी के दिए गए टोल फ्री नंबर पर 9 अप्रैल को फोन किया। उनका आरोप था कि ट्रोल फ्री नंबर पर एक युवक ने उनसे बात की और एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया। जिसके बाद उनके खाते से दो बार में 49 हजार 650 रुपये की रकम उड़ा दी। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने दोबारा से कोरोयर वाले को फोन किया तो उसने फोन काट दिया। जिसके बाद शाहिद ने SSP रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की।बैंक खाता सीज कर वापस कराए रुपए
मामले की जानकारी जब साइबरसेल प्रभारी श्याम सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल खाता चेक किया। पता चला कि ठगों ने उस वक्त तक पैसे निकाले नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बैंक से बात कर खाते को फ्रीज कराया और व्यापारी की रकम वापस कराई।