
पॉलिकैप क्रिकेट टूर्नामेंट में बीडीए का ट्रॉफी पर कब्जा
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली.. स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे हैं पॉलिकैप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें फाइनल मैच में बीडीए ने आईआईए को 23 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया टॉस जीतकर बीडीए ने बीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन सनत जैन ने 58 शिखर दयाल ने 40 रनों का योगदान दिया आईआईए के लिए शिवांग खंडेलवाल ने 2 विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआईए की पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी जिसमें सबसे ज्यादा रनों का योगदान शिवांग खंडेलवाल ने कथित मतीन खान ने 28 रन बनाए बी डी ए. के लिए वीरेंद्र कुमार ने दो और शिवम पटेल ने दो विकेट प्राप्त किए मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सनत जैन को दिया गया और आज के मैच की अंपायरिंग अब्दुल जीशान व अजय कुमार गुप्ता स्कोरिंग अर्पित अभिषेक और सुमित मेसी ने की टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड मतीन खान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का अवार्ड आदित्य मूर्ति और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टूर्नामेंट ऑफ द खिलाड़ी का अवार्ड शिखर दयाल को दिया गया सर्वश्रेष्ठ फिल्डर का अवार्ड वीरेंद्र सिंह को दिया गया अंत में समापन समारोह अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेंद्र यादव भारत भूषण भसीन अनुपम खंडेलवाल समीम अहमद अमित विज्जन सौरभ भसीन प्रखर शर्मा अजीत शर्मा अंकुर सक्सेना आदि गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया अंत में टूर्नामेंट आयोजक योगेश कुमार नितेश भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया