
रूविवि का कारनामा कर दिखाया , प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए मृतकों को परीक्षक बनाया
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। विवि की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल के लिए अपलोड की गई शिक्षकों की सूची में कई शिक्षकों की मौत हो चुकी है। तो कुछ सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनके नाम शामिल है। इसके अलावा उनके नामाें के पीछे सेवानिवृत्त नहीं दर्शाया गया है। कुमायूं विश्वविद्यालय का डा. सुचैतन्य सहाय की कोरोना संक्रमण काल के दौरान मौत हो गई थी। उनका नाम भी प्रैक्टिकल कराने के लिए जारी शिक्षकों की सूची में शामिल किया गया है। इसी प्रकार लखनऊ कुछ अन्य शिक्षक जो वर्तमान में दूसरे विश्वविद्यालयों के प्राचार्य बन गए हैं उनका नाम भी पुराने महाविद्यालय के शिक्षक के नाम से शामिल किया है जिस पर शिक्षकों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम
सेमेस्टर व अन्य सभी सेमेस्टर व प्रोफेशनल कोर्स की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की सूची जारी की है। सूची को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सभी महाविद्यालयों को 20 जून तक प्रत्येक दशा में प्रैक्टिकल संपन्न कराने हैं। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने बताया कि किसी भी स्थिति में आखिरी तिथि के बाद अंकों को आनलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा और वेबसाइट बंद कर दी जाएगी।