
15वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में नन्हे शूटर लगाएंगे निशाना
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। मुजफ्फनगर में 7 जून तक आयोजित होने वाली 15वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के 20 से अधिक निशानेबाज राइफल पिस्टल इंवेट में प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में आईएसएसएफ कैटेगरी व एनआर
कैटेगरी के राइफल पिस्टल मैच खेले जाएंगे।
10 मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) इवेंट में धैर्य बंसल, पीयूष प्रजापति, राम, 10 मीटर एयर पिस्टल (एनआर) इवेंट में शौर्य सिंह, दिव्यांशी सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर डीपीओ सनत जैन, विराज बंसल, अधिकांश, स्वाति, जोहैब, उदित, शिवम, यथार्थ, हिरदांश, ऋषभ सिंह, चहक भारद्वाज समेत अन्य निशानेबाज प्रतिभाग करेंगे।
Live Cricket
Live Share Market