
लिव इन में रह रहे युवक ने शादी करने मांगे 20 लाख रुपये
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। बारादरी थाने में इंजीनियर पर दुष्कर्म के मुकदमे में बुधवार को नया मोड़ आ गया। मुकदमे की जानकारी होते ही इंजीनियर बारादरी थाने पहुंच गया। युवती का आडियो व फोटो पुलिस को सौंपे। आडियो में युवती उससे कह रही है कि शादी तक ही डील थी। फिर तुम अपने रास्ते, हम अपने रास्ते। इसी बीच उसे इंजीनियर की शादी की जानकारी हो गई तो उसने 20
लाख की मांग की। इंजीनियर ने एक लाख रुपये से अधिक उसके खाते में डाल दिये। युवती 20 लाख की जिद पर ही अड़ गई। इन्कार पर उसने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।
नैनीताल के हल्द्वानी की रहने वाली युवती ने मंगलवार को विक्रम सिंह पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि वर्ष 2012 से वह बारादरी क्षेत्र में मामा के वहां रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान आरोपित से एक दोस्त के जरिए उससे मुलाकात हुई। आरोप लगाया कि इसी दौरान नौकरी का झांसा देकर वह कई होटलों में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इधर, विक्रम ने बताया कि युवती उसके साथ लिव इन में रह रही थी। इसी बीच शादी तय हो गई। इस बात की जानकारी हाेते ही युवती ने 20 लाख रुपये की मांग की। न देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जैसे-तैसे एक लाख रुपये से अधिक उसके खाते में भेज दिये लेकिन, वह 20 लाख की जिद पर अड़ी रही। इन्कार पर उसने मुकदमे में फंसा दिया।
फायर ब्रिगेड का सिपाही गैंग में शामिल: हाल में ही इज्जतनगर में प्रापर्टी डीलर पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था। मुकदमे के बाद लड़की चौतरफा घिर गई। उसके गैंग में शामिल प्रेमनगर थाने का सिपाही फंसने लगा तो वह मुकर गई। अब इंजीनियर के मुताबिक, युवती के गैंग में फायर बिग्रेड का एक सिपाही शामिल है। उसी के इशारे पर वह ब्लैकमेल कर रही है।
इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि इंजीनियर ने युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आडियो व फोटो बतौर साक्ष्य उसने सौंपे हैं। विवेचना में इन साक्ष्यों को शामिल कर जांच की जाएगी।