
दरगाह आला हजरत से की गई थी अपील ,मस्जिदों में दिखाई दे संदिग्ध नमाजी तो प्रशासन को सूचना दें
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। दरगाह आला हजरत की ओर से जुमे की नमाज से पहले सभी मस्जिदों के लिए बड़ा फरमान जारी किया गया है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह की ओर से सभी मुसलमानों से अपील की गई है कि जुमा की नमाज के दौरान संदिग्ध लोगों पर खास नजर रखें।
दरगाह की ओर से कहा गया है कि माहौल में कुछ असामाजिक तत्वा नमाजी की वेशभूषा में आपकी
मस्जिद में नमाज पढ़ने आ सकते हैं। ऐसे लोग हंगामा करके मुसलमानों को बदनाम करने और माहौल को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई भी अपरिचित, संदिग्ध व्यक्ति मस्जिद में दिखे तो उसका सत्यापन जरूर कर लें। अगर अजनबी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो उसके बारे में तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी जाए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों से जुमे की नमाज अदा करने के बाद सीधे घर जाने की अपील की गई है।