
केसीएमटी में टैकमैनिया का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली, आज खण्डेलवाल कॉलेज बरेली के कम्प्यूटर एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा टैक्मैनिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बरेली जनपद के कई महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थीयों में छिपी प्रतिभा को निखार कर व उनका टैलेन्ट पहचान कर उचित मार्गदर्शन देना लक्ष्य रहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें वैबसाईट डिजाईनिंग, प्रोग्रामिंग, प्रजैन्टेशन, व्वसायिक प्रतियोगिता, आर्टिकल, एडमैड शो प्रतियोगिता में
विजेताओं को प्रबन्ध निदेशक डा॰ विनय खण्डेलवाल द्वारा पुरूस्कृत किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आज समाज के हर क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा का विशेष महत्व है, हमारा देश प्रतिदिन कम्प्यूटर तकनीकों में नये-नये आयाम छू रहा है। इसमें उज्वल भविष्य की अपार सम्भावनायें हैं। विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर सफलता पाने के लिये कठिन परिश्रम करें। जिसमें हमारे शिक्षक हमेशा आपके साथ हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डा. आर.के.सिंह प्रवक्ता दीपक अवस्थी, रजत कपूर, संजीव शर्मा, डा॰ रितेश अग्रवाल, रविकुमार, डा. अजीत वर्मा शिवानी रस्तोगी, रतिका चावला, मुकुल अग्रवाल,राकेश चतुर्वेदी ,प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.