
व्यापारी अब राजधानी से भी माल भेज सकेंगे , वैगन पार्सल की आनलाइन होगी बुकिंग
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। रेलवे इन दिनों मालभाड़ा ढुलाई पर अधिक ध्यान दे रहा है। अभी तक यात्रियों का सामान मालगाड़ी या सामान्य ट्रेनों से भेजा जाता था। वहीं अब राजधानी से भी मालभाड़ा भेजा जा सकेगा। इसके लिए उत्तर रेलवे राजधानी एक्सप्रेस में भी वैगन पार्सल (वीपी) बोगी लगाए जाने पर विचार कर रहा है।
राजधानी एक्सप्रेस में गार्ड के बोगी के बगल में छोटा पार्सल यान लगा होता है, जिसमें चार टन माल भेजा जा सकता है। स्थान बचने की स्थिति में व्यापारियों का सामान भेजा जाता है। व्यापारी लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस में माल भेजने की सुविधा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
उत्तर रेलवे मुख्यालय व्यापारियों की मांग को देखते हुए बरेली से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में वीपी बोगी लगाने पर विचार कर रहा है। व्यापारी माल भेजने के लिए आनलाइन वीपी की बुकिंग कर सकेंगे।