
भादरा साहवा सड़क निर्माण कार्यों में की जा रही हैं लीपापोती ,गुणवत्ता पुर्ण व सही ढ़ग से नहीं हो रहा हैं सड़क का निर्माण कार्य
ब्यूरो चीफ राजरतन पारीक
हनुमानगढ़़.…… – खबर हनुमानगढ़़ के भादरा से हैं जहां भादरा साहवा सड़क निर्माण कार्यों में ठेकेदार द्वारा सड़क पर गुणवत्ता विहीन सामग्री काम में लिए जाने के आरोप क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों ने लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि ठेकेदार द्वारा जीशैड्यूल के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवाया जाकर
आनन फानन में सड़क का निर्माण करवाया जा रहा हैं जो नियमानुसार सही नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि सड़क के चल रहे निर्माण कार्यों पर ना तो कोई विभाग का तकनीकी अधिकारी आता हैं ओर ना ही ठेकेदार
का तकनीकी अधिकारी सड़क की कभी सुध लेता हैं। सड़क पर जिम्मेदार अधिकारी के नहीं रहने से ठेकेदार के कारिंदे सड़क का घटिया निर्माण करवा रहे हैं। जागरूक लोगों का कहना हैं कि सड़क पर दोनों साइडों पर स्लोप निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं जो
नियमों के मुताबिक सही नहीं हैं। इतना ही नहीं सड़क के किनारों पर डाले जा रहे मसालों की गुणवत्ता भी सही नहीं हैं। ग्रामीणों के अनुसार मसालों में बजरी के साथ सीमेंट की जगह मिट्टी का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैं। जागरूक लोगों ने शीघ्र सड़क के निर्माण कार्यों में सुधार करवाए जाने की मांग की हैं।