
कोटेदारों को कमीशन नही मिल पाया ,इसलिए उनके हाथों में कटोरा आया,कोटेदारों ने मांगी भीख, डीएसओ आफिस में किया प्रदर्शन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली।कमीशन ने मिलने से खफा कोटेदार सड़क पर उतर आए। पटेल चौक से लेकर डीएसओ ऑफिस तक प्रदर्शन किया। हाथों में कटोरा लेकर भीख भागी। डीएसओ छुट्टी पर थे। इसलिए यूनियन ने पूर्ति निरीक्षक ललित कुमार को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह, उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल और ब्रजेश सिंह आदि का कहना है, दिसंबर 2021 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न
वितरित कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पहले ही वितरण किया जा रहा है। महीने में दो बार गरीबों को राशन वितरित किया जाता है। कोटेदार अपनी पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के राशन वितरण कार्य कर रहे हैं। सरकार द्वारा जो कमीशन कोटेदारों को मिलती है, उसका भुगतान समय पर नहीं होता है। कोटेदार आने खर्चे पर राशन वितरित करते हैं।
ऑफिसों में बिल फंसे रहते हैं। कब तक अपने खःर्च पर राशन वितरण करेंगे। एसआरओ आफिस से हर बिल पर आपत्ति लगा दी जाती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की चार महीने का कमीशन मिला है। कोटेदार परेशान हैं। इसलिए सभी कोटेदारों ने परेशान होकर प्रदर्शन किया। कटोरा लेकर भीख माँगी। शनिवार को 11 बजे पटेल चौक पर सभी एकत्रित हुए। वहां से पैदल मार्च निकाला। हाथों में कटोरा लेकर डीएसओ ऑफिस तक भीख मांगी। डीएसओ छुट्टी पर थे। ऑफिस में पूर्ति निरीक्षक मिले। एसोसिएशन ने पूर्ति निरीक्षक ललित कुमार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कमीशन का भुगतान कराए जाने की मांग की।