
सावन मास के प्रथम सोमवार, एवं नाग पंचमी के अवसर पर शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन, सेफ इण्डिया फाउंडेशन, ट्री ग्रुप सामाजिक संस्थान, प्राण वायु संस्थान एवं विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ
सावन मास के प्रथम सोमवार, एवं नाग पंचमी के अवसर पर शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन, सेफ इण्डिया फाउंडेशन, ट्री ग्रुप सामाजिक संस्थान, प्राण वायु संस्थान एवं विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

भरतपुर ( राजस्थान) यतेन्द्र पाण्डेय
सावन मास के प्रथम सोमवार, एवं नाग पंचमी के अवसर पर शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन, सेफ इण्डिया फाउंडेशन, ट्री ग्रुप सामाजिक संस्थान, प्राण वायु संस्थान एवं विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया! सोमवार 18 जुलाई को भरतपुर जिले में विभिन्न स्थानों पर 21 पौधे, विल्व पत्र , हरसिंगार, पीपल, नीम एवं करंज के रोपित किये गये! भुसावर के लालपुर सडक मार्ग स्थित वनखंडी हनुमान मंदिर पर श्रीश्री 1008 श्री सियाराम दास मानस सिन्धु महाराज के शिष्य भुसावर निवासी समाज सेवी चतर्भुज पाण्डेय् के गुरु श्री सूरज नारायण दास महाराज के सानिध्य में हारसिंहगार का पौधा रोपण कर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया!
इस अवसर पर श्री सूरज नारायण दास महाराज ने हारसिंहगार( परिजात) के पौधे की विशेषता बताते हुए कहा कि हरसिंगार पौधे के वानस्पतिक नाम का अर्थ दुख का वृक्ष है हरसिंगार का पेड़ या पारिजात छोटे या बड़े वृक्ष के रूप में विकसित होता है इसका पौधा 10 से 11 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ सकता है! इसमें एक कठोर छाल होती है ,जो दिखने में परतदार भूरे रंग की होती है! हरसिंगार के पत्ते और छाल का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है !

यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसके पत्ते चाल और फूल गठिया से लेकर आंतों की कीड़ों तक जोड़ों के दर्द खांसी बुखार साइटिका बवासीर त्वचा रोग ह्रदय रोग मांसपेशियों में खिंचाव अस्थमा के साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है इसका प्रयोग पत्तियों का विशेषकर चाय के रूप में किया जाता है जिसमें चीनी नहीं डाल कर सहदेव मिस्त्री स्वाद के लिए थोड़ी मात्रा में डालते हैं एंटी ऑक्सीडेंट एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं!
सावन मास में 51 पीपल के पौधे होगे रोपित—-

शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक, सेफ इण्डिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ट्री ग्रुप सामाजिक संस्थान, प्राण वायु संस्थान के सदस्य एवं विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी के प्रदेश सचिव यतेन्द्र पाण्डेय् ने बताया कि संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में सावन मास में विभिन्न स्थानों पर 51 सदस्यों द्वारा एक- एक पौधा रोपण कर उसकी बडे होने तक देखभाल की जुम्मेदारी उठाये गए! साथ ही देवालयों, एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर पंकज शर्मा की देख रेख में औषधीय पौधों का रोपण किया जायेगा!
इस अवसर पर एडवोकेट दिलीप नावरिया, भगवान ( भूरा) सैनी, देवो जांगिड, अरविंद गर्ग, जगदीश मीणा हेतराम विश्राम धर्मेंद्र कुमार, चन्दन, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे!
Live Cricket
Live Share Market