
सीआरपीएफ का जवान डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में बेहोश मिला
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली । जंक्शन आरपीएफ के एएसआई कृष्ण मुरारी का कहना है, गुरुवार की सुबह कंट्रोल द्वारा मैसेज मिला, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच बी – 12 की सीट नंबर- 64 पर
सुनील कुमार बेहोशी की हालत में पड़ा है।
सूचना पर आरपीएफ पहुंची। जवान को कोच से उतारा गया। बैग, पर्स चेक किया तो उसमें डाक्यूमेंट्स में मिले।
सीआरपीए हेड ऑफिस से संपर्क किया गया। वहां से
पता चला जवान सुनील कुमार जयपुर बटालियन 186 से ट्रांसफर होकर बटालियन 68 नामसाई जा रहे थे। माना जा रहा है,अधिक ड्रिंक करने के कारण ऐसा हुआ। बरहाल, जवान सुनील कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गई है। उनके पास से डिब्रूगढ़ से गोरखपुर तक का टिकट बरामद हुआ है।
Live Cricket
Live Share Market