श्रद्धा पूर्वक मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का ज्योति ज्योत पर्व

ब्यूरो चीफ आर के जोशी 

बरेली गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सचखंड दरबार गली बताशे वाली में 14 सितंबर से रखे गए श्री संपत अखंड पाठ की समाप्ति मंगलवार को सुबह 9:00 बजे हुई। और उसके उपरांत आरती एवं पुष्प वर्षा का कार्यक्रम हुआ अरदास एवं प्रसाद वितरण के बाद 10 बजे से कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जो शाम को 3:30 बजे तक चला। इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा के हजूरी रागी कुशल पाल सिंह बरेली के रागी मनोहर सिंह कीर्तन द्वारा संतों को निहाल किया। तथा विशेष रुप से दिल्ली से बुलाए गए भाई जसप्रीत सिंह सोनू वीर जी ने अपनी गुरबाणी एवं कथा द्वारा संगतों का मन जीत लिया। पटियाला से बुलाए गए भाई अमरजीत सिंह ने भी कई शबद पड़े जब उन्होंने “तू दाता सभि मंगते इको देवनहार” शबद का गायन किया तो संगत भी उनके साथ साथ शबद का गायन किया और मंत्रमुग्ध हो गई। 3 बजे आनंद साहिब का पाठ हुआ और अरदास हुई और गुरु साहब का हुकुमनामा संगत को सुनाया गया। और गुरु का लंगर दोपहर से ही शाम 4 बजे तक जारी रहा। यह जानकारी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार रविंदर पाल सिंह कालरा ने देते हुए बताया कि आज 9 बजे कार्यक्रम निर्विघ्न संपूर्ण होने की खुशी में गुरु साहब का शुकराना करने के लिए अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे जिनकी समाप्ति 23 सितंबर सुबह 8:45 बजे होगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से अमृतसर से भाई साहब भाई सतविदर सिंह कीर्तन द्वारा सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक संगत को निहाल करेंगे। गुरु का लंगर बरताया जाएगा इस मौके पर सचिव सरदार गुरमीत सिंह खजांची अरुण कुमार गुरदीप सिंह बग्गा एवं मनोज मूलचंदानी मौजूद थे।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Back to top button

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129

Close