
राजू श्रीवास्तव ने10 साल पहले बरेली में ने खूब लगवाए थे ठहाके
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरे देश में गमगीन माहौल रहा। उनके निधन की जानकारी होते ही बरेली में भी प्रशंसकों की आंखे नम हो गईं। वह वर्ष 2012 में वह शहर के रोटरी क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और अपने चुटकुलों से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया था। मनोरंजन जगत के ‘गजोधर’ भइया के ठहाके अब मोबाइल पर ही सुनाई देंगे।
उनके निधन से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों के चेहरों पर मायूसी रही। सबको हंसी देने वाले राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दुनिया से विदा ले ली।
उनके निधन की जानकारी होते ही बरेली में भी प्रशंसकों की आंखे नम हो गईं। वर्ष 2012 में वह शहर के रोटरी क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और अपने चुटकुलों से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया था।
रोटरी क्लब के चीफ क्लब ट्रेनर डा. एके चौहान ने बताया कि दस साल पहले राजू श्रीवास्तव रोटरी क्लब में आयोजित दशहरे मेले में आए थे। शाम को आठ बजे उन्हें मंच संभालना था, लेकिन आधा घंटा पहले ही वह मंच पर पहुंच गए और दर्शकों को अपने अंदाज ‘देखो आ गई सारी महिलाएं ब्यूटी पार्लर से’ कहकर सभी का अभिवादन किया।
उनकी आवाज जैसे ही गूंजनी शुरू हुई आधे घंटे के बाद स्थिति यह हो गई कि क्लब के गेट तक खड़े होने की जगह नहीं थी। राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि बरेली एक ऐसा शहर है जहां सोचना नहीं पड़ता कि दर्शकों को क्या सुनाना है। ये समृद्ध जगह है, यहां खुद ही चुटकलें बन जाते हैं और लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं।
डा. चौहान ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि अब जैसे ही वह ठीक होंगे, अपने कार्यक्रम में अस्पताल में बिताए इस समय को भी लोगों के सामने हंसी के रूप में रखेंगे। आज उनकी मृत्यु की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।