
दैनिक दिव्य प्रकाश की संपादक सारिका सुमन पंचतत्त्व में विलीन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। दैनिक दिव्य प्रकाश के संस्थापक स्वर्गीय जे बी सुमन की पुत्रवधु एवम दिव्य प्रकाश की संपादक श्रीमती सारिका सुमन का आज माडल टाउन शमशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। मुखागनी उनके पुत्र मिहिर सुमन ने दी। श्रीमती सारिका सुमन स्वर्गीय
प्रशांत सुमन की पत्नी थी। प्रशांत सुमन का गत वर्ष कोविड़ से ही निधन हुआ था। उसके लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आज शनिवार सुबह गंगाशील हॉस्पिटल, बरेली में सारिका सुमन का निधन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा उनके प्रेम नगर में दिव्य प्रकाश स्थित आवास से आज शनिवार दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर मॉडल टाउन शमशान घाट गई। उनके पुत्र मिहिर सुमन ने उनका अंतिम संस्कार किया। उनके छोटे पुत्र कुबेर सुमन ने बताया की उनकी मां तीन दिन से बीमार थी। बाद में डेंगू से पीड़ित होने पर उन्हें गंगाशील हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां आज शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम श्वास ली। उनके निधन पर यू पी जर्नलिस्ट एसोसिशन उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, मोहम्मद इरफान, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवम उद्यमी पवन सक्सेना, वीरेंद्र अटल एवम बीजेपी नेता अनिल कुमार एडवोकेट, पार्षद कपिल कांत, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, मुकेश छाबरिया ने उनके घर एवम शमशान घाट पर श्रद्धा सुमन एवम पुष्प अर्पित किए। बरेली के पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया ।