
बाबा वनखंडी नाथ मंदिर में खेली गई लट्ठमार होली ,कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रहीं मौजूद
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा में चल रही श्री कृष्ण लीला में आज बृज की लट्ठमार होली के साथ पुष्प होली भी खेली गई। पुष्प होली व बृज की लट्ठमार होली देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस दौरान उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से बच्चों को सीख मिलती है लेकिन आज के बच्चे मोबाइल में लगे रहते है। श्री कृष्ण लीला के दौरान कलाकारों ने कृष्ण और राधा के प्यार को जनता के सामने रखा।
मथुरा से आये कलाकारों ने अपनी संवाद कला से सभी का दिल जीत लिया। मेला संरक्षक हरिओम राठौर ने बताया कि जोगी नवादा स्थित वनखंडी नाथ परिसर में वर्षो से रामलीला के साथ श्री कृष्ण लीला का आयोजन होता चला आ रहा है।
दरअसल यहां वर्षों पहले जंगल हुआ करता था। लोग दूर दराज से रामलीला देखने आते थे, लेकिन रामलीला सुबह चार बजे के आसपास समाप्त हो जाती थी तब आयोजकों ने सोचा कि अगर यहां रामलीला के साथ कृष्ण लीला का आयोजन करा दिया जाए तो यहाँ आने वाले लोग सुरक्षित रहने के साथ सुबह के समय में सकुशल वापसी कर सकेंगे तब से यह व्यवस्था लगातार वर्षो से बनी हुई है।
इस दौरान मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू), संरक्षक धर्मेद्र राठौर(रिंकू), अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, संजीव शर्मा,सतेंद्र राठौर, सुनील दत्त शर्मा, भैरों प्रसाद राठौर, तारा सम्राट साहू, विशाल राठौर, राहुल राठौर, झब्बाल मौर्य, मनोज राठौर, सुनील राठौर, दीपक राठौर, संजू राठौर,डॉ सत्यपाल गंगवार, अनिल राठौर, अनिल शर्मा, नीतू गोस्वामी, पार्वती प्रजापति, धनपाल राठौर, तिर्वेनी राठौर, प्रमोद राठौर आदि मौजूद रहे।