
जंक्शन पर रुकेंगी 34 त्योहार स्पेशल ट्रेनें ,रेलवे ने जारी किया शेडयूल
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल ने आगामी त्योहारों से पहले ट्रेनों में हो रही बुकिंग को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ताकि यात्रियों को घर आने व जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि यात्री अधिक जानकारी के लिए एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। बताया कि मुख्य रूटों पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।
त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर कुल 49 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। इसमें से बरेली जंक्शन पर 34 ट्रेनों को ठहराव दिया गया है।
Live Cricket
Live Share Market