
सुपीरियर शराब फैक्ट्री में कन्वेयर बेल्ट में फंसने से कर्मचारी की मौत
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। शराब फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की कन्वेयर बेल्ट में फंसने के दौरान मौत हो गई। सुबह तड़के की घटना को प्रबंधन ने दबाए रखा। सूचना पर इंस्पेक्टर सीबीगंज मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री का गेट बंद करा दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना रामपुर रोड स्थित सुपीरियर शराब फैक्ट्री की है।
बताया जाता है कि पस्तौर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय ताराचंद की कल नाइट शिफ्ट थी। फैक्ट्री
कर्मचारियों के अनुसार ताराचंद बॉयलर पर काम कर रहा था। इसी दौरान बॉयलर की कन्वेयर बेल्ट में वह किसी तरह फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह तड़के हुए घटनाक्रम को फैक्ट्री प्रबंधन ने दबाए रखा।
इंस्पेक्टर सीबीगंज ओपी गौतम ने मौके पर पहुंचकर
फैक्ट्री का गेट बंद कराकर सुबह की शिफ्ट की लेबर को गेट के बाहर रोक दिया। सुबह 7 बजे करीब सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।