ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _एसएसपी ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते
हुए एसपी ट्रैफिक, सीओ यातायात निरीक्षक यातायात, उप निरीक्षक यातायात के साथ नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग कि जिसमें उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिये और कहा की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की जाये जिसका समय-समय पर समाचार पत्रों व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित किया जाये,
क्षेत्राधिकारी द्वारा ड्यूटी की समीक्षा की जाये,पीक टाइम में स्कूलों की छुट्टी के समय,बाजारों इत्यादि के समय क्षेत्राधिकारी यातायात, निरीक्षक यातायात द्वारा
स्वयं यातायात व्यवस्था सुचारू की जाये,मैन चोराहों पर निरीक्षक यातायात और उप निरीक्षक यातायात मौजूद रहें,
स्कूलों,मॉल,सरकारी कार्यालय आदि के आस-पास यातायात हेड कांस्टेबल, सिपाही, होमगार्ड की ड्यूटीरत रहें,अवैध पार्किंग में खड़ें वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये,आगामी त्यौहारों व बाजारों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग जोन बनाये जाये, मैप माय इंडिया के माध्यम से बेहतर रूट का क्लीयरिंग किया जाये, यूपी 112 की मदद ली जाये
Live Cricket
Live Share Market