
यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का हुआ आगाज
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। 69वीं यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को शुभारम्भ हो गया। चैंपियनशिप में प्रदेश के 25 जिलों के करीब सवा तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
शुक्रवार सुबह से ही मैन्स एवं वूमैन्स, यूथ बॉयज एवं यूथ गर्ल्स, जूनियर बायज एवं जूनियर गर्ल्स, सब
जूनियर बायज एवं सब जूनियर गर्ल्स, कैडिट बायज एवं कैडिट गर्ल्स व होप्स बायज एवं गर्ल्स वर्ग के मुकाबले शुरू हो गए।विजेताओं को श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 50 हजार रुपये, यू.पी.टी.टी. ऐसोशियेशन की ओर से तीस हजार रुपये, स्टेग इन्टरनेशनल मेरठ की ओर से 20 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। निहाल सिंह मैमोरियल की ओर से उभरते खिलाड़ी को पांच हजार रुपये एवं विवेक प्रसाद मैमोरियल की ओर से उभरते खिलाड़ी को पांच हजार रुपये की नगद धनराशि दी जाएगी।इंटरनेशनल रेफरी अमित सिंह इस चैम्पियनशिप के चीफ रेफरी हैं।