
एमबी इंटर कालेज में कलश यात्रा से शुरू होगा 51 कुण्डीय महायज्ञ
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। एमबी इंटर कालेज में
कलश यात्रा से शुरू होगा 51 कुण्डीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ। यह जानकारी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजक महंत अजयानन्द जी महाराज ने दी। उन्होंने
बताया कि 51 कुण्डीय महायज्ञ का मुख्य कारण
कोरोना जैसी भयंकर बीमारियों से हमारे समाज को सुरक्षित रखना है एवं कोरोना बीमारी के चलते दिवंगत हुई आत्माओं की शान्ति हेतु इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में वातावरण शुद्ध हो और इस तरह की कोई भी महामारी समाज को प्रभावित न कर सके।
इस अवसर पर समिति के सचिव विनोद मिश्रा एवं जनसम्पर्क प्रभारी ठाकुर राहुल सिंह ने बताया कि 51 कुण्डीय महायज्ञ आयोजन के प्रथम दिन कलश यात्रा में श्री पंच अग्नि अखाड़े के सभापति श्री मुक्तानन्द बापू जी मुख्य अतिथि के रूप पधार रहे हैं।यज्ञ से पूर्व वनमंत्री अरूण कुमार सक्सेना कलश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर
रवाना करेंगे ।
यज्ञ के व्यावस्थापक पंकज पाठक ने बताया कि कलाश यात्रा का शुभारम्भ 29 अक्टूबर प्रातः 10.00 बजे धर्मकांटा काली मन्दिर, गाला गैलेक्सी के सामने से होगा।
जिसमें 551 महिलायें कलश लेकर चलेंगी। कलश यात्रा गंगापुर चौराहा, मजदूरों
अडडा, आलमगिरी गंज, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, प्रेम सूद धर्मकांटा से टीबरी नाथ
मन्दिर होते हुये यज्ञ स्थाल मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज में विश्राम होगा।
प्रेसवार्ता में राहुल ठाकुर, पंकज पाठक अनिल पाटिल सहित महाराज आदि मौजुद रहे।