
प्रेमी संग जाने को निकली नाबालिग दो युवतियां, जीआरपी ने पकड़ीं
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। जंक्शन जीआरपी ने चेकिंग के दौरान कासगंज और झारखंड की रहने वाली दो युवतियों को पकड़ लिया, जो प्रेमी संग भागने की फिराक में थी। आरोपी दोनों युवक लड़कियों को छोड़कर जंक्शन से भाग गए। जीआरपी ने दोनों युवती चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दी हैं। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
कासगंज की रहने वाली युवती अपने मोहल्ले के ही किसी युवक से प्रेम करती है। दोनों शुक्रवार को घर से फरार हो गए थे। परिवार वालों ने इसकी सूचना सिविल पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी को भी दे दी थी। कासगंज- बरेली एक्सप्रेस से प्रेमी युगल बरेली जंक्शन पहुंचे थे। यहां चेकिंग के दौरान युवती को पकड़ लिया गया, जबकि उसका प्रेमी भागने में सफल हो गया। झारखंड में रायपुर की रहने वाली युवती को बरेली के युवक से प्रेम हुआ। तीन महीने पहले ही दोनों की सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई। युवती प्रेमी से मिलने बरेली आ गई।न यहां चेकिंग में उसको पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने सच्चाई बता दी। हालांकि उसका प्रेमी उसे जंक्शन पर लेने पहुंचा था। युवती को जीआरपी ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। युवक जंक्शन से भाग गया। बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है, दोनों युवतियों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों के परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है। एक लड़की कासगंज के रहने वाली है। वहीं दूसरी छत्तीसगढ़ के रायपुर की है।