
छठ महापर्व सार्वजनिक महोत्सव शिरूर में धूमधाम से मनाया
शंकर सिंग ठाकूर
रांजनगांव _छठ महापर्व सार्वजनिक महोत्सव शिरूर में धूमधाम से मनाया गया। इस महापर्व मैं शिरूर नगरपालिका के नगरसेवक कुरैशी, खांडेरे सर ,
माल्हाव मैडम तथा रविंद्र गोस्वामी उपस्थित थे । पुलिस प्रशासन के पी,आई सुरेश रावत और पुलिस कर्मी उपस्थित थे। इस उत्सव में इंद्रपाल जी, चंद्रकांत
दुबे ,नीतेश, मिथिलेश ,पप्पू सिंह ,चौधरी, श्रीनाथ प्रसाद, लाल साहब मौर्य, राम कुमार ,सर्वेश ,नागर, अंसारी, वर्मा जी, कमलेश यादव ,गोविंद सिंह श्रीवास्तव, पांडे परिवार ,दुबे ,चौबे, त्रिपाठी, पाठक, तिवारी परिवार तथा सहानी जी, पाचुनकर, परवल उपस्थित थे ।यह प्रोग्राम उत्तर भारतीयों के द्वारा हर
साल शिरूर शनि मंदिर के पीछे घोड़ नदी के घाट पर उत्साह के साथ मनाया जाता है ।लगभग 4 से 5000 लोगों की उपस्थिति रहती है।मां छठ की पूजा और सूर्य
भगवान का अर्क दिया जाता है। इसकी मान्यता है कि जिस- जिस को पुत्र -पुत्री या अनेकों पारिवारिक मानसिक शारीरिक किसी भी प्रकार की तकलीफ से बाहर आने के लिए यह व्रत हमारी माताएं और बहने 36 घंटा नीरा जल व्रत रखकर अपने परिवार की कुशलता के लिए रहती है। इसलिए यह छठ महापर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।