
डेंगू से बचाव को लेकर हेल्थ विभाग ने कराया दवा का छिड़काव
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। जिले में डेंगू अब जानलेवा होता जा रहा है। कई जाने लेने के बाद भी अभी इसका कहर जारी है। कोविड महामारी के बाद इस साल डेंगू जानलेवा होता जा रहा है। अब यह गांव के साथ शहर में भी तेजी से फैल रहा है।अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की डेंगू से जानें जा चुकी हैं।
इस महामारी की रोक के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। शहर में नगर निगम द्वारा जगह-जगह डेंगू की रोकथाम के लिए दवा
का छिड़काव ककराया जा रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए खासा इंतजाम कर इलाज करने की बात की जा रही है।जिस तरीके से पिछले 2 साल कोविड-19 महामारी से हजारों लोगों की जान चली गई। अब डेंगू ने भी कई लोगों की जान ले ली है जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने पूरे इंतजाम के साथ शहर की सड़कों को सेनिटाइजर किया जा रहा है। वहीं इसके साथ-साथ सरकारी दफ्तरों, आवासों में सैनिटाइजर किया जा रहा है। जिससे इस बीमारी को रोका जा सके और लोगों की जान बच सके। जिला अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है शहर से लेकर गांव के मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उसके विशेष इंतजाम किए गए हैं । नगर निगम साफ सफाई ब सैनिटाइजर का गली मोहल्ले में दवा के छिड़काव का काम तेजी से कर रहा है।
वर्जन
जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। गांव में प्रधानों को दवा का छिड़काव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। मीरगंज में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज थे।लेकिन वहां स्थिति नियंत्रण में है।इस समय नवाबगंज व कुलड़िया में मरीज बड़े है। सामुदायिक केंद्रों पर जांच के इंतजाम किए गए साथ ही सभी जगह पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
– बलवीर सिंह,सीएमओ बरेली