
मिठाई के पीस पर फफूंद
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली, सीबीगंज:- जहां एक ओर खाद रसद एंव औषधि विभाग लगातार छापेमारी कर क्षेत्र में मिलावटी खोया व मावा न बिकने देने का दावा कर रहा था। वहीं दूसरी ओर मिठाई विक्रेता लगातार मिलावटी खोया व
मावा धड़ल्ले से बेच रहे थे। जबकि शासन से स्पष्ट निर्देश है कि कहीं भी किसी दशा में भी मिलावटी मिठाई का व्यापार नहीं होना चाहिए। ऐसा ही मामला क्षेत्र में एक युवक के साथ देखने को मिला। एक नामचीन दुकान से 2 किलो मिठाई खरीद कर घर ले गए युवक ने मिठाई का डिब्बा खोला तो उसमें फफूंद आदि देखकर उसके होश उड़ गए और उसने इसकी शिकायत खाद्य रसद एंव औषधि विभाग से की।
मामला थाना सीबीगंज क्षेत्र के खलीलपुर रोड के रहने वाले जितेंद्र प्रजापति का है। जितेंद्र ने बताया कि उसने गत 22 अक्टूबर धनतेरस के दिन मिनी बायपास स्थित एक नामचीन मिठाई विक्रेता किप्स कन्फेक्शनरी मिष्ठान से करीब 2 किलो मिठाई खरीदी और अपने घर लाया। जब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उस मिठाई के डिब्बे को खोला तो मिठाई के पीस पर फफूंद आदि देखकर दंग रह गया। बह तुरंत मिठाई का डिब्बा लेकर मिठाई विक्रेता के पास पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की। इस परपीड़ित ने उस मिठाई की फोटो और वीडियो ग्राफी कराकर इसकी शिकायत खाद्य रसद एवं औषधि विभाग से की। क्षेत्र में लगातार नकली मिठाई और मावे का व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है। जब भी कोई इसकी शिकायत करता है तो उसे धमकी आदि देकर चुप करा दिया जाता है। जितेंद्र प्रजापति का कहना है कि यदि विभाग कार्यवाही नहीं करता है तो वह इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी बरेली से भी करेगा।