
भारतीय दिव्यांग सेवा समिति ने कलेक्ट्रेट किया घेराव,दिव्यांगजन न्यायालय के गठन की उठाई मांग, दिया ज्ञापन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। भारतीय दिव्याग सेवा समिति के पदाधिकारी ने बुधवार को भारी संख्या में एकत्र होकर जिला अधिकारी के पास पहुंचे। इस मौके पर समिति ने मांग की कि दिव्यांग जनो के लिये दिव्यांग न्यालय का गठन किया जाए। जिसमें उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जा सके साथ ही जिले मे 4% आरक्षण के अनुसार उन्हें रोजगार सहायक और कम्प्युटर
ऑप्रेटर के पद पर ग्राम पंचायतो में नियुक्त किया जाए।साथ ही उन्होंने मांग की दिव्यांग जनो का अयुष्आान कार्ड बनबाया ज़ाय। दिव्यांग जनो का अंत्योदय राश न कार्ड बनबाया जाए। समेत अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।
Live Cricket
Live Share Market