
रामगंगा चौबारी मेला में जिला कल्चरल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कौमी एकता एसोसिएशन जिला समारोह समिति तथा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स 4 नवंबर से 11 नवंबर तक समाज सेवा शिविर लगाएंगे
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली| 2 नवंबर वरिष्ठ समाजसेवी रंगकर्मी वरिष्ठ स्काउटर श्री जे०सी० पालीवाल की विज्ञप्ति के अनुसार गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 4 नवंबर से 11 नवंबर तक चौबारी मेले में समाज सेवा शिविर लगाएंगे एवं उसमें खोया पाया केंद्र यातायात व्यवस्था नदी में वोट में सहयोग और चिकित्सा सुविधा के लिए बड़ी संख्या में समाजसेवी रंगकर्मी और स्काउट गाइड 7 दिन तक चौबारी मेले में अपनी सेवाएं देंगे यह शिविर
रात दिन का होगा और पुलिस अथवा जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस संबंध में प्रशासनिक मंच के सामने फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास विभिन्न शिविर लगाए जाएंगे बैठक में उपस्थित हिमांशु सक्सेना अलका मिश्रा हसीन मन्ना मिराज हसन देवेंद्र रावत सुनील धवन पवन कालरा आदि को अपने-अपने शिविर संचालन हेतु संयोजक बनाया गया है मेले में दहेज प्रथा साक्षरता जागरूकता स्वच्छता आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक भी खेले जाएंगे