ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज गंगोत्री मैया के जल कलश के साथ आज बरेली आए।
भक्तजनों ने जल कलश का भव्य स्वागत किया। कार्तिक माह में इस वर्ष भी गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली पर दर्शन हेतु बंद होने के बाद गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज गंगोत्री मैया कलश के साथ आज बरेली आए। गांधीनगर में सुशील मित्तल जी सिर पर कलश रख कर अपने निवास पर आए और उसे पूजा स्थल पर रखा। उनके निवास पर चौथी बार आज गुरूवार 3 नवंबर कार्तिक दशमी को मध्यान्ह में गंगा जल कलश पहुंचा था। जहां आरती के बाद गंगा मईया के दिव्य जल कलश को भक्तजनों ने प्रणाम किया। इसके उपरांत रावल शिव प्रकाश जी नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ पर जलाभिषेक करने को लखनऊ रवाना हुए। जहां से रावल जी गोरखपुर के रास्ते काठमांडू जाकर पशुपति नाथ में जलाभिषक करेंगे। इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम, बीजेपी नेता अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद, मनीष
अग्रवाल, सतीश कातिब, आर्येंद्र कुक्की, कमल चतुर्वेदी, डॉ बिमल भारद्वाज, डॉ एम एम अग्रवाल, डॉ रामबाबू अग्रवाल, विनोद पागरानी, निर्भय सक्सेना, रजनीश सक्सेना, सुदेश अग्रवाल, पवन अरोरा, रोहित राकेश सहित कई माननीय लोग उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना
Live Cricket
Live Share Market