
कुतुबखाना पुल का निर्माण को लेकर चार पहिया वाहनों के आने जाने पर रोक
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। कुतुबखाना पुल का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर दिन-रात तेजी से चल रहा है। जिला अस्पताल रोड पर चार पहिया वाहनों, आटो व ई-रिक्शा के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। कुतुबखाना पुल का निर्माण शुरू हुए एक माह हो गया है, लेकिन अभी तक पिलर की ही पाइलिंग का काम पूरा हो पाया है। इसका एक बजह यह भी है कि कई बार काम रूका और चला।
सेतु निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर तक 51 पिलर खड़े करने है। समय कम बचा है। ऐसे में दो शिफ्टों में काम होगा। अब छह से सात पाइलिंग मशीने लगाकर मिट्टी की जांच पूरी की जायेगी। जिला अस्पताल के सामने पिलर के लिए किए गये कट पर काम शुरू हो गया है
पुल निर्माण के दौरान कोतवाली से जिला अस्पताल वाली रोड पर व कुतुबखाना सब्जी मण्डी से जिला अस्पताल रोड पर चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए और दूसरी ओर किसी प्रकार कोई अनहोनी न घटे, लेकिन होमगार्ड के द्वारा वाहन चालको से मना करने के बावजूद अपनी दंबंगई के चलते लोग चार पहिया वाहन लेकर प्रवेश कर रहे है । कई बार चार पहिया वाहन चालक कोतवाली के सामने ही होमगार्ड से भिड़ जाते हैं।