
लागू हुआ रोड डायवर्जन शहर में पांच दिन नहीं आ-जा सकेेंगे भारी वाहन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। चौबारी मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन चार्ट जारी कर दिया गया था। डायवर्जन व्यवस्था शुक्रवार की रात से नौ नवंबर की रात तक लागू कर दी गई। जिसके तहत कोई भी भारी वाहन बदायूं की तरफ से बरेली की ओर नहीं आ सकेगा।
इसी प्रकार बरेली की तरफ से बदायूं की ओर नही जा सकेगा। आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने डायवर्जन व्यवस्था के बारे में विगत दिवस जानकारी दी थी। वहीं सिरौली बस अड्डे पर आने व जाने वाली निजी बसों पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगी। यह रहेगी व्यवस्था
डायवर्जन के तहत ट्रांसपोर्टनगर की ओर से आने वाले दो पहिया, तिपहिया, डनलप व अन्य वाहन सेटेलाइट, खुर्रम गोटिया से लालफाटक होते हुए मेला स्थल तक जाएंगे ।
वहीं रामपुर रोड की ओर से आने वाले उपरोक्त दो पहिया, तिपहिया, डनलप व अन्य वाहन मिनी बाइपास, सत्यप्रकाश पार्क, सिटी स्टेशन एवं चौपुला ब्रिज होते हुए महेशपुरा फाटक होकर मेला में पहुंचे।
इसी तरह नैनीताल एवं पीलीभीत की ओर से आने उपरोक्त दो पहिया, तिपहिया, डनलप व अन्य वाहन सेटेलाइट होते हुए खुर्रम गौटिया से लालफाटक होते हुए मेला क्षेत्र को जा रहे हैं ।4- रामपुर रोड तथा शहर से डनलप गाडी का यातायात, किला क्रासिंग से होता हुआ चौकी चौराहा व बड़ा डाकखाना रोड से होता हुआ लालफाटक से मेला क्षेत्र में जा रहे हैं।