
UP रोडवेज़ में 9 किमी पर 10 रुपये बढ़े
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। 40 साल से अधिक पुराने किला पुल की हालत बेहद खराब होने की स्थिति में मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार के आदेश पर पुल से बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। हाइटगेज लगाए जाने से रोडवेज बसें भी दिल्ली रूट पर किला पुल से नहीं जा पा रही हैं। पुराने रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली के लिए संचालित बसें अब सेटेलाइट से होकर बड़े बाईपास के रास्ते दिल्ली को जाएंगी। इससे करीब नौ किलोमीटर की दूरी बढ़ गई है।
दूरी बढ़ने पर परिवहन निगम ने किराया भी बढ़ा दिया है। नौ किलोमीटर पर 10 रुपये का किराया बढ़ाया है। इसके साथ यात्रियों को दिक्कतें न हों, इसको ध्यान में रखते हुए निगम के अधिकारियों ने शहर में कई जगहों पर स्टापेज भी बनाए हैं। शनिवार देर रात 12 बजे सेदिल्ली की रोडवेज बसें इस रूट से ही संचालित होना शुरू हो गईं। किला पुल पर भारी वाहन रोके जाने से यात्रियों की जेब पर अधिक बोझ बढ़ गया है। बरेली से दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर जाने वाले यात्रियों को 10 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे।
झुमका व पुराने बस अड्डे से मिलेंगी दिल्ली के लिए बसें
बड़ा बाईपास से रोडवेज बसों के गुजरने के कारण शहर के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली या मुरादाबाद जाने वाले शहर के यात्री पहले किला पुल पार, मिनी बाईपास तिराहा, सीबीगंज, मथुरापुर आदि स्थानों से रोडवेज बस में बैठ जाते थे, लेकिन अब उन्हें दिल्ली जाने के लिए झुमका या पुराने बस अड्डे से ही बस मिलेगी।