बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेटा कैमला के जंगलों में शनिवार दोपहर को पानी से भरे एक कुएं में 25 वर्षीय एक युवती की सड़ी गली लाश मिली।

 

 

बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेटा कैमला के जंगलों में शनिवार दोपहर को पानी

से भरे एक कुएं में 25 वर्षीय एक युवती की सड़ी गली लाश मिली।

 

 

 

 

 

 

 

 

 रिपोर्टर विनोद सेन

   कठूमर,अलवर 

 

 

बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेटा कैमला के जंगलों में शनिवार दोपहर को पानी से भरे एक कुएं में 25 वर्षीय एक युवती की सड़ी गली लाश मिली। सूचना मिलने पर एसपी तेजस्विनी गौतम सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।और ग्रामीणों के सहयोग से लाश को पानी से भरे कुए से निकलवाया और शिनाख्त के लिए कठूमर सीएचसी लाया गया। कुएं में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई।और अनेक ग्रामीण भी इक्कठे हो गये‌।

 

 

बहतुकला थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि शनिवार दोपहर एक किसान ने उन्हें सूचना दी कि टोडा चांदपुर सड़क मार्ग पर मकरेटा गांव के जंगलों में पानी से भरे एक कुएं में एक लाश पड़ी हुई है और जिस में से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर एसपी तेजस्विनी गौतम, लक्ष्मणगढ़ सीओ राजेश कुमार शर्मा, बहतु कला थाना प्रभारी हनुमान सहाय और क्यू आर टी टीम व डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पानी से भरे कुए से लाश को बाहर निकलवाया। मृतक युवती ने नीचे नीले रंग का जींस और और ऊपर लाल टॉपर पहन रखा था।

 

 

 

 

 

मृतका का रंग गेहूं हुआ था मृतक का करीब की लंबाई करीब 5 फीट बताई जा रही है मृतका के बाएं हाथ पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में रवि व पूजा लिखा हुआ था और दाएं हाथ में हिंदी में बड़े अक्षरों में मां लिखा हुआ था। यूवती के दोनों पैर मुंह ढकने वाले स्कार्फ से बंधे हुए थे और गले में जूते के फीते बंधा हुआ था। जांच करने पर लाश चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। और लाश से असहनीय बदबू आ रही थी। जिस कुएं में मृतका का शव मिला उसमें 20-25 फीट पानी था। घटना स्थल पर मौजूद एसपी तेजस्विनी गौतम ने मौके का मुआयना किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बाद में पुलिस ने शव को एक वाहन में रखवा कर कठूमर सीएचसी की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया। सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

 

 

 

 

मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को कठूमर सीएचसी पर रखवा दिया गया है। और मृतका के वारिसयान की तलाश जारी है। हनुमान सहाय थाना प्रभारी बहतुकला।

 

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Back to top button

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129

Close