
21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता रैली निकाल किया जन जागरण
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने सोशल सर्विस एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक विशाल रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जन जागरण किया
एनसीसी की यह स्वच्छता रैली बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट स्थित वाहिनी परिसर से प्रारंभ हुई तथा कंपनी बाग, रामपुर गार्डन होते हुए वापस वाहिनी परिसर में आकर समाप्त हुई
एनसीसी कैडेटों ने रैली के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा बुलंद किया
सेना एवं एनसीसी अधिकारियों ने कैडेटों से स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास गली, मोहल्लों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील कीइस अवसर पर बरेली कॉलेज के सहायक एनसीसी अधिकारी डॉ मनु प्रताप, डॉ रितेश चौरसिया, डॉ अंचल अहेरी, सूबेदार सुनील कुमार छेत्री, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सीएचएम शंभू कुमार, हवलदार सुभाष चंद्र एवं लगभग 100 एनसीसी कैडेट शामिल रहे.