
रचनात्मक लेखन मंच न्यास बाल दिवस मनाया
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। बाल दिवस के अवसर पर रचनात्मक लेखन मंच न्यास वाराणसी द्वारा त्रिदेव कॉलोनी सुंदरपुर , वाराणसी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सनबीम भगवानपुर की
सम्मानित प्रधानाचार्य डॉक्टर अभिलाषा चंद्र जी द्वारा प्रतिभागियों व उपस्थित वरिष्ठ जनों के मध्य हैंड सैनिटाइजर व मार्टिन अगरबत्ती का वितरण किया गया और वर्तमान समय में खेल का महत्व विषय पर परिचर्चा की, कार्यक्रम में डॉ भावना लहरतारा, डॉक्टर
दीप्ति सिंह, ममता चतुर्वेदी , नीलू सिंह एवं श्री मुकुल पाण्डे की गरिमामय उपस्थिति बनी रही, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सपना पांडेय ने किया।
Live Cricket
Live Share Market