
कुए मे मिली एक युवती की लाश
ब्यूरो चीफ विनोद सैन
कठूमर ,अलवर __बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेटा के जंगलो में तीन दिन पूर्व पानी से भरे कुए मे मिली एक युवती की लाश की पहचान तीसरे दिन सोमवार को हो गई। मृतका के भाई भरतपुर के मानोता कला निवासी संजय जाट ने इसकी पहचान अपनी बहन के रूप में की। पुलिस ने का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया।
बहतूकला थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया शनिवार को दोपहर को महिला का शव मकरेटा के जंगल में बने कुएं में मिला। जिसके शव का पोस्ट मार्टम के लिये कठूमर सीएचसी पर रखवा दिया।
मृतका का भाई संजय जाट ने बताया मृतका पूजा की दो शादियां हुई है। पहली शादी उत्तरप्रदेश के खेडालगन मे हुई। जिससे दो बच्चे है। वही दूसरी शादी अलवर के गौंदपुर निवासी रवि से हुई। जिससे एक बेटा है। पूजा पति निहाल सिंह से करीब सात आठ साल से अलग बख्त्तल की चौकी पर रह रही थी। भाई संजय जाट के अनुसार वह अपने घर से 8-10 दिन से गायब है।
संजय और उसके साथ वाले ग्रामीणो ने बताया मीडिया की खबर पढ कर घटना की जानकारी मिली औरकठूमर सीएचसी पहुंचकर अपनी मृतक बहन पूजा की पहचान की।
उल्लेखनीय है कि मृतका पूजा का शव शनिवार को मकरेटर के जंगलों में मिला था। सूचना मिलने पर शव निकालने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची । मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी तेजस्विनी गौतम भी घटनास्थल पर पहुंची। और शव को कुएं में से निकलवा कर शिनाख्त के लिए कठूमर सीएचसी में रखवाया।