
गोपनीय जांच बरेली पहुंचे सीबीसीआईडी अधिकारी विजय कुमार
ब्यूरो के प्रमुख आर के जोशी
बरेली। गुरुवार को सीबीसी लख अधिकारी विजय सत्यापन
कुमार जांच के संबंध में आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीबीसी फोकस में जो जांच चल रही है, उनकी समीक्षा करने के लिए उनका आज आना हुआ।
उन्होंने बताया कि पुरानी आपराधिक हरकत की भी जांच सन्तोष कारण पाई गई। उन्होंने सेक्टर के कार्य को बड़ा बताया। जांच होने पर उन्होंने कहा कि गहनता से जांच होने के कारण ऐसा होता रहता है। अभी 4 महत्वपूर्ण जांच चल रही हैं।
Live Cricket
Live Share Market